पेशाब कांड में युवक को 5 लाख की आर्थिक सहायता, आवास निर्माण के लिए डेढ़ लाख

Financial assistance of five lakhs to tribal youth in urine scandal, one and a half lakh rupees approved for housing construction
Financial assistance of five lakhs to tribal youth in urine scandal, one and a half lakh rupees approved for housing construction
इस खबर को शेयर करें

सीधी। आदिवासी युवक पर पेशाब कांड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह करीब 11:30 सीधी पहुंचेगी। टीम में कोल प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेले, विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांत देव सिंह शामिल हैं। टीम के सदस्य पीड़ित के घर जाएंगे। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर साकेत मालवीय ने पांच लाख की आर्थिक सहायता और आवास निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।

आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पांच सदस्यीय टीम गठित किया है। टीम को 8 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता को किया गया है शामिल
जांच टीम में ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह जिला कांग्रेस कमेटी, मानिक सिंह पूर्व सांसद, लाल चंद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, सरस्वती सिंह पूर्व विधायक, बसंती कोल वरिष्ठ कांग्रेस नेता को शामिल किया गया है।