बारिश के बाद हरियाणा में छाई कोहरे की चादर, किसानों के खिले चेहरे

Fog covered Haryana after rain, farmers' faces blossomed
Fog covered Haryana after rain, farmers' faces blossomed
इस खबर को शेयर करें

गोहाना: हरियाणा में बीते 2 दिन में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद आज कई जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह गोहाना और आसपास के क्षेत्र में कोहरे की चादर छाई हुई थी। कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धुंध के कारण सड़क पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। इस कारण लोगों को वाहनों के डीपर जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। वहीं स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी कोहरे के चलते काफी परेशानी हुई है। वहीं बारिश और कोहरा किसानों के लिए सोना बनकर बरस रहा है।

गेहूं की फसल के लिए बारिश और कोहरा बेहद फायदेमंद
बता दें कि कोहरा किसानों की गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद होता है। कोहरा पड़ने से गेहूं की पैदावार में इजाफा होता है। इस समय होने वाली बारिश और कोहरा गेहूं की फसल की पैदावार के लिए एक अमृत के समान होता है। किसानों का कहना है कि वे बारिश के बाद कोहरा छाने से काफी खुश हैं, क्योंकि उनकी फसलों के लिए यह काफी फायदेमंद है। वहीं वाहन चालकों के अनुसार बारिश के बाद धुंध पड़ने से सड़कों पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण उन्हें गाड़ी के डीपर जलाकर सड़क पर चलना पड़ रहा है। कोहरे के सामने बेबस वाहन सड़कों पर धीमी गति में रेंगने को मजबूर दिखाई दिए।