पानीपत: हरियाणा के पानीपत में आज सुबह-सुबह एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मॉडल टाउन स्थित 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक लड़की चढ़ गई. टंकी पर चढ़ने के बाद युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. युवती फिल्म शोले की तरह टंकी से कूद कर जान देने की बात करने लगी. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई. बिना देरी किए लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. मौके पर मॉडल टाउन थाना पुलिस, डायल 112 पुलिस पहुंची. युवती के साथ-साथ पुलिस भी टंकी पर चढ़ी. पुलिस युवती को समझाने का प्रयास कर रही है. युवती से उसका नाम-पता पूछ कर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद परिजन भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. पुलिस और परिजन दोनों मिलकर युवती को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी युवती ने इसी तरह से सुसाइड का प्रयास किया था. उस वक्त युवती असंध पुल पर चढ़ कर खुदकुशी करने की धमकी दी थी. करीब 45 मिनट तक यहां ड्रामा करने के बाद पुलिस के समझाने पर युवती वहां से चली गई थी. युवती ने ऐसा क्यों किया फिलहाल अभी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस युवती को समझाने के प्रयास में जुटी है.