Himachal Corona Virus Updates: हिमाचल में 24 घंटे में मिले 140 कोरोना पॉजिटिव

Himachal Corona Virus Updates: 140 Corona positives found in Himachal in 24 hours
Himachal Corona Virus Updates: 140 Corona positives found in Himachal in 24 hours
इस खबर को शेयर करें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. बीते तीन दिन में हिमाचल में कोरोना के 300 मामले सामने आए हैं. बीते चौबीस घंटे में 140 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस बीच 61 मरीज ठीक हुए हैं. ऐसे में अब एक्टिव केस का आकंड़ा बढ़कर 574 हो गया है, जो कि खासी चिंता की बात है. लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल में बीते चौबीस घंटे में मंडी में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 नए केस मिले हैं. सोलन में 14, शिमला में 13, बिलासपुर में 9, चंबा में 3, किन्नौर और लाहौल स्पीति में 2-2, सिरमौर में 4 और ऊना में कोरोना का 1 नया मामला सामने आया है. हालांकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. मंडी में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा 135 है. वहीं, शिमला में 116 एक्टिव केस, सोलन में 70, हमीरपुर में 47, बिलासपुर में 23, चंबा में 14, किन्नौर में 11, कुल्लू में 17, लाहौल स्पीति में 6, सिरमौर में 13 और ऊना में कोरोना के 3 एक्टिव मरीज हैं. हिमाचल में अब तक 3,13,697 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

लगातार 100 से ज्यादा केस
हिमाचल में बीते तीन दिन में एक के बाद एक मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. सोमवार को हिमाचल में 126 केस रिपोर्ट हुए थे. वहीं, रविवार को 58 मामले सामने आए थे. इसी तरह मंगलवार को 140 केस रिपोर्ट हुए हैं. ऐसे में लगातार केस बढ़ रहे हैं. बता दें कि 31 जनवरी को हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था. लेकिन अब दोबारा केस रिपोर्ट हो रहे हैं. कम सैंपलिंग के चलते मामले कम आ रहे हैं. मंगलवार को 2700 के करीब सैंपल लिए गए थे.