मुजफ्फरनगर में भीषण हादसाः भरभरा कर गिरा लेटर, 25 मजदूर दबे, मचा हाहाकार, फोर्स मौके पर

Horrific accident in Muzaffarnagar: Letter collapsed, 25 laborers buried, chaos created, force on the spot
Horrific accident in Muzaffarnagar: Letter collapsed, 25 laborers buried, chaos created, force on the spot
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ थानाक्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे के तालड़ा मोड़ पर दुमंजिला छह दुकानों का लिंटर उभारने के दौरान बड़ा हादसा हुआ। लिंटर भरभराकर गिया, जिसके नीचे 25 मजदूर दब गए। एक मजदूर की मौत हो गई है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। देर रात तक राहत कार्य जारी है।

जानसठ के तालड़ा मोड़ पर मवाना के मुरसलीन ने ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर छह-छह दुकानें बनाई थी। हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण दुकानों का लिंटर उभरवाने का काम किया जा रहा था। रविवार शाम करीब पांच बजे कार्य के दौरा लिंटर गिर गया। दूर तक शोर सुना गया।

आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के गांव न्याजूपुर निवासी मजदूर मोहित की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन मजदूर गंभीर घायल बताए गए हैं।

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि राहत कार्य चल रहा है। मेडिकल की टीम मौजूद हैं। मलबे से निकले मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया गया है।

इन मजदूरों को निकाला गया
– रामचंद्र, रायपुर, रामपुर
– हरिश्चंद्र, रायपुर, रामपुर
– सुनील, लोधीपुर, रामपुर,
– विक्की, रायपुर, , रामपुर
– आदित्य, लोधीपुर रामपुर
– राहुल, मिलक खावरी, मुरादाबाद
– अनुराग, मिलक खावरी, मुरादाबाद
– नवनीत, खावरी अव्वल, मुरादाबाद
– विपिन कुमार, खावरी अव्वल, मुरादाबाद
– राहुल, खावरी अव्वल, मुरादाबाद
– बबलू, देबड़ी, मुरादाबाद
– संजीव, देबड़ी, मुरादाबाद
– अरुण कुमार, लिलौर बुजुर्ग, बरेली