सोनीपत में परिजनों ने युवती का शव दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकलवाया, पोस्टमार्टम में हुए खुलासे ने चौंकाया

In Sonipat, the relatives buried the dead body of the girl, the police got it out of the grave, the revelations in the post mortem shocked
In Sonipat, the relatives buried the dead body of the girl, the police got it out of the grave, the revelations in the post mortem shocked
इस खबर को शेयर करें

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद परिजनों ने उसके शव को दफना दिया। इसका पता लगने पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया तो उसकी सिर में चोट मारकर व गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने चिकित्सक की राय के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की शनिवार को मौत होने के बाद परिजनों ने उसका शव दफना दिया था। शाम को पुलिस के पास किसी ने कॉल कर सूचना दी कि युवती की हत्या करके उसे दफनाया गया है। युवती के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपनी मां, बहन व भाई के साथ रहती थी और परिवार के साथ मजदूरी करती थी।

सूचना पर गांव पहुंची पुलिस को नंबरदार ने बयान दर्ज करवाए की युवती अपने परिवार के साथ शुक्रवार को भिंडी तोड़ने के लिए खेत में गई थी। वहां पर कीटनाशक का स्प्रे किया गया था। घर आने के बाद वह खाना खाकर सो गई। सुबह वह नहीं उठी तो परिजनों ने जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने उसका शव दफना दिया। शनिवार शाम को किसी ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी कि युवती की हत्या कर शव को दफनाया गया है। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर परिजनों से बातचीत की। नंबरदार ने कहा कि पुलिस को शक है तो युवती का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए और उसके आधार पर कार्रवाई की जाए।

इस पर पुलिस ने प्रशासन से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मांग की। बीडीपीओ मुरथल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। उनकी मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया। रविवार रात को चिकित्सक ने पुष्टि की कि युवती की गला दबाकर व सिर में चोट मारकर हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार और नंबरदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती के शव को कब्र से निकालने की पूरी वीडियोग्राफी कराई है।

आन के लिए हत्या का शक, परिजनों से होगी पूछताछ
पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि मामले में परिवार के सदस्यों की भूमिका संदिग्ध है। संदेह जताया जा रहा है कि आन के लिए युवती की हत्या की गई है। पुलिस मामले में परिजनों को बुलाकर उनसे पूछताछ करेगी। जिसके बाद ही मामले से पर्दा उठ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि बिना पोस्टमार्टम शव दफनाने पर परिजनों पर शव को खुर्द-बुर्द की धारा लगाी जाएगी। बताया जा रहा है कि युवती के परिचित युवक ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी है। मामले में परिजनों से पूछताछ की जाएगी। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। -जसपाल सिंह, थाना प्रभारी, मुरथल