एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में भारतीय तैराकों ने लहराया परचम, तीसरे दिन भी हुई पदकों की जोरदार बारिश

इस खबर को शेयर करें

एशियाई आयु वर्ग चैम्पियनशिप – तीसरा दिन: भारतीय तैराकों ने एशियाई आयु वर्ग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें कई पदक हासिल किए गए.

पुरुष:

4×100 मीटर मेडले रिले: श्रीहरी एन., लिकिथ एस.पी., रोहित बी., और श्यालजा ए. की भारतीय टीम ने 3:43.13 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता.
100 मीटर बैकस्ट्रोक: श्रीहरी नटराज ने 55.52 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
400 मीटर फ्रीस्टाइल: आर्यन नेहरा ने 3:54.38 के समय के साथ रजत पदक जीता.
200 मीटर बटरफ्लाई: साजन प्रकाश ने 2:00.66 के समय के साथ रजत पदक जीता, वहीं अनीश गौड़ा ने 2:03.85 के समय के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया.
अंडर-17:

100 मीटर बैकस्ट्रोक (बालक): ऋषभ दास ने 57.33 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता.
100 मीटर बैकस्ट्रोक (बालिका): पलक जोशी ने 1:04.50 के समय के साथ रजत पदक जीता.
भारतीय तैराकों ने इस प्रतियोगिता में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, और आने वाले दिनों में उनसे और अधिक पदकों की उम्मीद की जा सकती है.