Jio का सबसे धमाकेदार ऑफर! बिना पैसे दिए मिलेगा हाई-स्पीड डेटा

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Reliance Jio ने शनिवार को अपने ग्राहकों को नया तोहफा देते हुए Emergency Data Loan सुविधा लॉन्च कर दी। मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली जियो ने अपने ग्राहकों को Recharge now Pay Later की सुविधा दी है। नए ऑफर के साथ जियो यूजर्स इंस्टेंट डेटा लोन ले पाएंगे और बाद में पैसे चुका सकेंगे। इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी के साथ जियो यूजर्स को कंपनी हमेशा हाई-स्पीड डेटा एक्सपीरियंस मुहैया कराने की कोशिश कर रही है।

Emergency Data Loan सुविधा क्या है?
इमरजेंसी डेटा लोन के साथ ग्राहकों को Recharge Now And Pay Later यानी रिचार्ज करने के बाद एक निश्चित अवधि तक पैसे चुकाने की सुविधा मिलती है। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के काम आएगा जो हर दिन मिलने वाले हाई-स्पीड डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद तुरंत रिचार्ज करने में सक्षम नहीं होते।

नए ऑफर के साथ जियो प्रीपेड यूजर्स 1 जीबी तक के पैक को 5 बार इमरजेंसी डेटा लोन के तौर पर ले सकते हैं। 1 जीबी वाले रिलायंस जियो पैक की कीमत 11 रुपये है।

सिर्फ 11,999 रुपये में मिल रहा स्मार्ट टीवी! शाओमी, सैमसंग और क्रोमा के टीवी खरीदने का सुनहरा मौका

बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही अपने ग्राहकों के लिए नया ऐनुअल प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। यह जियो का सबसे महंगा प्लान है जिसमें 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। हर दिन मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps रह जाती है। जियो के इस ऐनुअल प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से कुल 1095 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा 100 एसएमएस हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने आयोजित हुई रिलायंस की 44वीं AGM में नया अफॉर्डेबल 4G JioPhone Next भी लॉन्च किया। इस फोन को गूगल की साझेदारी में बनाया गया है।