अभी-अभी: हिमाचल की जनता को कमरतोड़ महंगाई का झटका, पेट्रोल के बढ़ गए इतने दाम

इस खबर को शेयर करें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों ने शतक लगा दिया है.आलम यह है कि आधे हिमाचल में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गए हैं, जबकि बाकी हिस्से में 100 के करीब हैं. सूबे में पिछले दस महीने में पेट्रोल की कीमतों में 18 रुपये का इजाफा हुआ है. ऐसे में लोगों में केंद्र सरकार के प्रति रोष है.

जाननकारी के अनुसार, जनवरी को शिमला में पेट्रोल की कीमत 81.77 रुपये, पावर पेट्रोल के दाम 85.34 रुपये थे. डीजल के दाम 73.65 रुपये थे. स्थानीय निवासी विजय पाल कह रहे हैं कि बढ़ती कीमतों पर अब क्या करें ताली बजाएं? जनता कुछ नहीं कर सकती. मदन शर्मा का कहना है कि कभी सोचा भी नहीं था कि पेट्रोल की कीमत इतनी पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि हर चीज महंगी होती जा रही है, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले युवा अजय का कहना है कि बाइक में अब हफ्ते में केवल 100 रुपये का ही पेट्रोल डलवा रहे हैं. सरकारी कमर्चारी मनोज भी कह रहे है कि अब गुजर-बसर करना महंगा हो रहा है.