नई दिल्ली। निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी रही है। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिल रहा है। बीते दिनों विवेक अग्निहोत्री के दैनिक जाहरण डॉट कॉम से बात करते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने द कपिल शर्मा शो में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रोमोशन करने से मना कर दिया था।
अब इस पूरे मामले पर कपिल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अभिनेता अनुपम खेर द कपिल शर्मा शो में न जाने की सच्चाई का खुलासा करते दिखाई दे रहे हैं। कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
कपिल शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुपम खेर का यह वीडियो शेयर किया है। हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्टारकास्ट अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक टीवी चैनल की चर्चा में हिस्सा लिया। यह चर्चा इस फिल्म और कश्मीरी पंडितों के हालातों को लेकर थी। इस चर्चा में शो की होस्ट ने कपिल शर्मा के शो को लेकर अनुपम खेर से सवाल किया। जिसमें अभिनेता ने खुलासा किया कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा की टीम ने उन्हें अपने शो में आने के लिए दो महीने पहले इनवाइट किया था।
लेकिन अभिनेता ने फिल्म की गंभीरता को समझते हुए द कपिल शर्मा शो में जाने से मना कर दिया। चर्चा में इस बात को अब विवके अग्निहोत्री ने भी स्वीकार किया। अनुपम खेर ने कहा, ये फिल्म बहुत गंभीर है। इसलिए मैं शो (द कपिल शर्मा शो) का हिस्सा नहीं बनना चाहता था। मैंने अपने मैनेजर से मना कर दिया था, लेकिन मेरा कहना है, कपिल का हमारे प्रति या फिल्म के प्रति कोई द्वेष नहीं है।’ उनके साथ ही विवेके अग्निहोत्री ने एक निजी चैनल का हवाला देते हुए कपिल शर्मा पर लगाए अपने आरोपों पर कहा, मैंने उन्हें जानबूचकर नहीं बोला।’ वहीं अनुपम खेर के बयान के बाद कपिल शर्मा ने वीडियो शेयर कर उनका शुक्रिया अदा किया है।