मध्य प्रदेश में आचार संहिता में बड़ी कार्रवाई, 6.58 करोड़ नगद, 17 करोड़ की शराब और 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त

Major action against code of conduct in Madhya Pradesh, Rs 6.58 crore cash, liquor worth Rs 17 crore and drugs worth Rs 14 crore seized
Major action against code of conduct in Madhya Pradesh, Rs 6.58 crore cash, liquor worth Rs 17 crore and drugs worth Rs 14 crore seized
इस खबर को शेयर करें

भोपाल : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग जांच में जुटी हुई है। इसके चलते ही आचार संहिता में एजेसियों ने ड्रग्स, शराब, नगदी, ज्वैलरी समेत अन्य करोड़ों रुपए की सामग्री जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 2 अप्रैल तक 6 करोड़ 58 लाख 53 हजार 49 रूपये नगद राशि सहित 63 करोड़ 50 लाख 16 हजार 304 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं। इसमें 11 लाख 32 हजार 859 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 17 करोड़ 95 लाख 55 हजार 629 रूपये है।

इसी तरह 14 करोड़ 34 लाख 35 हजार 955 रूपये मूल्य के 10 हजार 285 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 3 करोड़ 92 लाख 71 हजार 21 रूपये मूल्य की 199 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं भी जब्त की गई हैं। साथ ही 20 करोड़ 69 लाख 650 रूपये मूल्य की अन्य सामग्री (रेडीमेड गारमेंटस् आदि) जब्त की गई हैं।