राजस्थान में मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी बारिश

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के कारण कोटा के खातौली में पार्वती नदी और नागौर जिले में जोजर नदी उफान पर है। कोटा-श्योपुर मार्ग बंद होने के कारण मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के 33 में से 22 जिलों में अब तक सामान्य से कम और 11 में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। रविवार को भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक, भरतपुर सहित एक दर्जन जिलों में मूसलाधार बारिश होने से कई इलाकों में पानी भर गया। निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। तेज बारिश के बीच भीलवाड़ा में एक मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

नागौर के मकराना में मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग और जलसंसाधन विभाग मिली रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नौ इंच बारिश नागौर जिले के मकराना में हुई है। अजमेर में 137 एमएम, भिनाय में 151, मागलियावास में 120, विजयनगर में 117, मसूदा में 108, पुष्कर में 104, बारां में 102, किशनगंज में 105, अटरू में 100 और टोंक में 112 एमएम बारिश हुई है। राज्य के रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर में सामान्य से 88 फीसद ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, लेकिन जोधपुर संभाग का ज्यादातर हिस्सा अभी भी अच्छी बारिश के लिए तरस रहा है।