मध्य प्रदेश में आज से मानसून का दौर शुरू, 20 जून के बाद बादलों के बरसने के आसार

Monsoon season starts in Madhya Pradesh from today, chances of rain after June 20
Monsoon season starts in Madhya Pradesh from today, chances of rain after June 20
इस खबर को शेयर करें

भोपाल: जून महीने की शुरुआत के साथ अब मध्यप्रदेश में मानसून का दौर शुरू हो चुका हैं। (MP Weather Report) हालाँकि जहां इस दौर में बारिश शुरू होनी थी तो वही आसमान आग उगल रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो नवतपे का अंत 3 जून को होगा लेकिन उसे पहले ही प्री मानसून का दौर शुरू हो चुका हैं। सम्भावना जताई जा रही है की आने वाले 20 जून तक प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी।

फिलहाल प्रदेश के किसी भी हिस्से में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं हैं। (MP Weather Report) राज्य के अलग अलग हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही हैं। पिछले 24 घंटे में खंडवा और खजुराहो सबसे गर्म स्थान रहें। मौसम विभाग के मुताबिक़ 2 जून को कुछ इलाको में हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं।