माही के फैंस सावधान! धोनी के नाम पर मैसेज कर मांगे पैसे, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

MS Dhoni: Mahi fans beware! Asked for money by sending message in Dhoni's name, post goes viral on social media
MS Dhoni: Mahi fans beware! Asked for money by sending message in Dhoni's name, post goes viral on social media
इस खबर को शेयर करें

Online Scam: क्रिकेट फैंस सावधान रहें, स्कैमर्स लोगों को पैसे ठगने के लिए मैसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. हद तो तब हो गई जब पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे एमएस धोनी के नाम पर ही लोगों से पैसे ऐंठन की कोशिश कर रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें स्कैमर ने शख्स को एमएस धोनी बनकर 600 रुपये मांगे. सिर्फ इतना ही नहीं, खुद को असली धोनी साबित करने के लिए स्कैमर फोटो से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स का स्लोगन तक भेज दिया.

वायरल हो रहा पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कैमर ने इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति को मैसेज किया. इसमें दावा किया गया कि वह एमएस धोनी है, जो अपने बटुए के बिना रांची में फंसा हुआ है. स्कैमर ने “mahi77i2” के नाम के हैंडल से मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया कि उन्हें घर जाने के लिए 600 रुपये की आवश्यकता है. बता दें कि धोनी का आधिकारिक हैंडल “mahi7781” है. खुद को असली धोनी साबित करने के लिए स्कैमर ने एक सेल्फी भेजी जिसमें धोनी की फोटो है और चेन्नई सुपर किंग्स का स्लोगन “व्हिसल पोडु” का भी इस्तेमाल किया.