मेरी पत्नी बिल्कुल भी इज्जत नहीं करती, घर का सारा काम मुझसे करवाती है

इस खबर को शेयर करें

सवाल: मैं एक विवाहित इंसान हूं। मेरी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है। अभी हमें कोई बच्चा भी नहीं है। लेकिन मेरी परेशानी यह है कि मेरी पत्नी मेरी बिल्कुल भी इज़्जत नहीं करती है। दरअसल, जब से हमारी शादी हुई है, वह मुझे हर दिन घर के सारे काम करने के लिए मजबूर करती है। मुझे घर के काम में उसका हाथ बटाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन परेशानी यह है कि वह खुद कुछ भी नहीं करती। वह सारा दिन टीवी देखने का आनंद लेती है।

मैं ऑफिस से अपना काम खत्म करने के बाद जब भी घर पहुंचता हूं, तो सबसे पहले घर के सारे काम निपटाता हूं। मेरे साथ ऐसा हर दिन हो रहा है। इसमें मैं अपनी गलती भी मानता हूं, ऐसा इसलिए क्योंकि उसके सामने मैं अपनी राय रखने में हमेशा ही शर्मीला रहा हूं। लेकिन अब आलम ऐसा है कि मैं इस सब को ज्यादा दिन बर्दाश्त नहीं कर सकता। मेरी पत्नी एक नंबर की आलसी महिला है, जिसका सामना मैं कैसे करूं मुझे समझ नहीं आ रहा? (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)
एक्सपर्ट का जवाब

ओंटोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल कहती हैं कि अगर आप शादी के शुरूआती दिनों में ही दबाव-आलोचना, निर्णय, क्रोध-डर और तनाव जैसी स्थितियों का सामना कर रहे हैं, तो आपको वाकई में अपनी पत्नी से बात करने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो शादीशुदा रिश्ता नकारात्मक ऊर्जाओं से भरा होता है, उसका ज्यादा दिन टिक पाना मुश्किल हो जाता है। आपके केस में भी मुझे ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आप केवल खुश होने का दिखावा कर रहे हैं जबकि आप अंदर से बहुत ज्यादा परेशान हैं। मेरी कहानी: मेरे पति मुझसे और मेरी बेटी से बिल्कुल भी प्यार नहीं करते हैं, इसकी जड़ मेरी सास और देवर हैं

आप अपनी पत्नी से चाहते क्या हैं?
जैसा कि आपने बताया कि आपकी पत्नी एक आलसी महिला है। वह न केवल घर का सारा काम आपसे करवाती हैं बल्कि खुद टीवी देखना पसंद करती हैं। ऐसे में मैं यही कहूंगी कि सबसे पहले तो आप खुद से पूछें कि आप इस रिश्ते से चाहते क्या हैं? क्या आप अपनी पत्नी के इस रवैये के साथ एडजस्ट करना चाहते हैं? या आप चाहते हैं कि वह आपके साथ-साथ घर की भी देखभाल करें।

यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप वास्तव में अपनी पत्नी से क्या करवाना चाहते हैं, क्या नहीं। हालांकि, इसमें कुछ गलत भी नहीं है हर मर्द अपने दिल की सबसे करीब औरत से यही तमन्ना करता है कि वह उसके साथ बहुत ही विनम्र-सम्मानजनक और सहयोगी हो और जब ऐसा नही होता, तो वह मन ही मन घुटने लगता है, जोकि अब आपके साथ हो रहा है। मेरी कहानी: मेरी गर्लफ्रेंड के पैरेंट्स हमारी शादी के खिलाफ है, क्योंकि मैं उसकी जाति का नहीं हूं

अपने परिवार वालों से बात करें
आपने हमें जो कुछ भी बताया उसे देखते हुए मैं आपसे केवल इतना कहना चाहती हूं कि इस स्थिति के बारे में आपके और आपकी पत्नी के परिवार वालों को भी पता होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हर दिन चिढ़ने या मन ही मन क्रोधित होने से कुछ होने वाला नहीं है। वह जैसी है, वैसी ही रहेगी। अगर आप चाहते हैं कि इस रिश्ते में कोई परेशानी नहीं आए, तो आपको बोलना ही होगा। हो सकता है कि इसके बाद आपकी पत्नी को अपनी गलती का एहसास हो जाए। वह घर और अपने रिश्ते की जिम्मेदारी समझते हुए आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने लगें।