- सब्जी विक्रेता की गला काटकर हत्या, सनसनीखेज वारदात से थर्राया शेखपुरा - October 11, 2024
- दांतों और मसूड़ों के दोस्त हैं किचन के 4 मसाले, ओरल हेल्थ की कर देते हैं बल्ले-बल्ले - October 11, 2024
- फाइनेंशियल मार्केट में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये सभी सुविधाएं - October 11, 2024
हिसार: दो जून को नौतपा का आखिरी दिन था और इस दिन भी तापमान सामान्य से नीचे रहा। इसके साथ इस बार नौतपा बिना तपे ही खत्म हो गया। उधर, मौसम विशेषज्ञ के अनुसार रविवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से 7 जून तक बारिश की संभावना रहेगी। बता दें कि पिछले माह में आए एक बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में लगातार 11 दिन तक बादलवाही व बारिश की गतिविधियां जारी रहीं। इस कारण से दिन व रात के तापमान में काफी गिरावट आई। इन 11 दिनों के बीच 9 दिन नौतपे के रहे। इस तरह से इस बार नौतपा ठंडा ही बीत गया। शुक्रवार को सुबह के समय मौसम साफ रहा। हालांकि दोपहर के बाद आंशिक रूप से बादल छाए गए। मौसम साफ रहने के कारण दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
अरब सागर पर बने अत्याधिक कम दबाव के क्षेत्र से मिलेगी नमी
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार तक रहेगा। इस दौरान बादलवाही और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। मगर 4 जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसे अरब सागर पर बने अत्याधिक कम दबाव के क्षेत्र से नमी मिलेगी, जिस कारण यह काफी असरदार साबित होगा। इसके प्रभाव से प्रदेश में 4 से 7 जून के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसका ज्यादा असर प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में होगा।
नौपते के दौरान दिन के तापमान की स्थिति
तिथि-अधिकतम तापन-सामान्य से कम
25 मई-35.6-6.0
26 मई-32.4-10.0
27 मई-31.5-11.0
28 मई-36.0-6.5
29 मई-32.9-9.6
30 मई-35.2-7.3
31 मई-27.5-14.6
01 मई-30.8-11.3
02 मई-33.1-9.0