यात्रीगण कृपया ध्यान दें, छत्‍तीसगढ़ की नौ ट्रेनें रद, सफर से पहले चेक कर लें लिस्‍ट

Passengers please note, nine trains of Chhattisgarh canceled, check the list before traveling
Passengers please note, nine trains of Chhattisgarh canceled, check the list before traveling
इस खबर को शेयर करें

रायपुर। ट्रेनों के अचानक से रद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले लंबे समय से परेशान यात्रियों को अब फिर से 16 से 27 अगस्त तक लोकल ट्रेनों के नहीं चलने के कारण परेशान होना पड़ेगा। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में ट्रेनों के रफ्तार बढ़ाने को लेकर चल रहे सुरक्षा संबंधी सुधार और ट्रैक रखरखाव का काम होना है। इसके कारण रेलवे ने नौ ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। यह काम 16 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगा लिहाजा रायपुर से गेवरा रोड, डोंगरगढ़, दुर्ग, गोंदिया से कटंगी और बिलासपुर से शहडोल जाने वाली लोकल ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित होगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल,17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली ट्रेन नंबर 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,16 से 22 अगस्त तक बिलासपुर और शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

इसके अलावा 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 17 से 23 अगस्त तक डोगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,16 से 22 अगस्त तक रायपुर और दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

साथ ही 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया और कटंगी से चलने वाली ट्रेन नंबर 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल,16 से 22 अगस्त तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल और 17 से 23 अगस्त तक कटंगी से चलने वाली ट्रेन 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।