मध्यप्रदेश के कई जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए नए भाव

Petrol and diesel become costlier in many districts of Madhya Pradesh, know the new prices
Petrol and diesel become costlier in many districts of Madhya Pradesh, know the new prices
इस खबर को शेयर करें

भोपाल : अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भावों में तेजी आई है। तेलों की कीमतों में 0.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तेल के भाव अब 90.45 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुके है। क्रूड ऑयल के बढ़ते भावों को देखते हुए भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भावों में बढ़ोतरी की हैं। जिसके बाद से देश के कई राज्यों में पेट्रोल—डीजल के भावों में तेजी देखी गई हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी पेट्रोल—डीजल के भावों में तेजी आई है।

मध्यप्रदेश में डीजल के भाव?

भोपाल — 91.84 रुपए

इंदौर — 91.89 रुपए

ग्वालियर — 91.78 रुपए

जबलपुर — 91.90 रुपए

रीवा — 94.06 रुपए

उज्जैन — 92.19 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

मध्यप्रदेश में पेट्रोल के भाव?

भोपाल — 106.47 रुपए

ग्वालियर — 106.40 रुपए

इंदौर — 106.50 रुपए

जबलपुर — 106.50 रुपए

रीवा — 108.87 रुपए

उज्जैन — 106.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

इन जिलों में बढ़े दाम

आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, धार, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, मुरैना, नीमच, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शहडोल, सीधी और उमरिया में पेट्रोल—डीजल के भावों में तेजी आई हैं।

इन जिलों में घटे दाम

विदिशा, उज्जैन, टीकमगढ़, शिवपुरी, शाजापुर, रीवा, सागर, पन्ना, नरसिंहपुर, मंडला, खरगोन, झाबुआ, जबलपुर, देवास, दतिया, छतरपुर, बुरहानपुर, भिंड, बालाघाट, बड़वानी और अशोकनगर में पेट्रोल—डीजल के दामों में कमी आई है।