बिहार कैबिनेट बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर, मंत्रियों के वेतन-भत्ते में वृद्धि

Seal on 36 agendas in Bihar cabinet meeting, increase in salaries and allowances of ministers
Seal on 36 agendas in Bihar cabinet meeting, increase in salaries and allowances of ministers
इस खबर को शेयर करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक में हुई फैसले के अनुसार, राज्य के मंत्रियों के वेतन-भत्ते में 35000 की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि से राज्य के मंत्रियों को अब प्रतिमाह दो लाख पैंसठ हजार रुपए मिलेंगे।

मंगलवार को हुई बैठक में राज्य सरकार ने फैसल लिया है कि पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति अपने कोष से देगी। इसके लिए शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। “मुख्यमंत्री पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना” के तहत छात्रों को राशि दी जाएगी। कैबिनेट बैठक में 7000 नए पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया गया है। विशेष बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों के नए पदों का सृजन किया गया है।