शाहरुख ने मानी पीएम मोदी की बात, संसद के वीडियो को दी आवाज, जानिए क्या कहा

Shahrukh obeyed PM Modi, gave voice to the video of Parliament, know what he said
Shahrukh obeyed PM Modi, gave voice to the video of Parliament, know what he said
इस खबर को शेयर करें

Shah Rukh Khan Shares New Parliament Video: 28 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. 26 मई को उन्होंने ट्विटर पर नए संसद का वीडियो शेयर किया था और लोगों से खास अपील की थी कि वो उस वीडियो को अपनी आवाज दें और सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री की इस बात को मानते हुए वीडियो को अपनी आवाज दी है.

27 मई को शाहरुख खान ने ट्विटर के जरिए नए संसद भवन के वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख की आवाज बेहद ही शानदार लग रही है. चलिए आपको बताते हैं किंग खान ने क्या कुछ कहा?

शाहरुख खान ने कही ये बातें?

इस वीडियो में शाहरुख कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “भारत का नया संसद भवन, हमारी उम्मीदों का नया घर, हमारे संविधान को संभालने वालों के लिए एक ऐसा घर जहां 140 करोड़ हिंदुस्तानी एक परिवार हैं. ये नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर प्रांत, प्रदेश, गांव शहर, कोने-कोने के लिए जगह बन सके, इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति-प्रजाति हर धर्म को प्यार कर सकें. इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके, जान सके, उनकी समस्याओं को पहचान सके.”

शाहरुख इस वीडियो में आगे इस नए संसद भवन को लेकर देश की एकता के लिए और भी अहम बातें कहते हैं. वो कह रहे हैं, “यहां सत्मेव जयते का नारा स्लोगन नहीं, विश्वास हो.”

अक्षय कुमार ने भी शेयर किया वीडियो

किंग खान की तरह अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी की बात मानी है. उन्होंने अपनी आवाज में वीडियो पोस्ट किया है और वो कह रहे हैं कि हर उस इंसान की तरह जिसे भारत और उसके तरक्की पर गर्व है, उन्हें इस नए संसद को देखकर एक अलग ही खुशी मिल रही है. उन्होंने कहा कि जब वो दिल्ली में रहते थे तो इंडिया गेट के आसपास सिर्फ अंग्रेजों की बनाई बिल्डिंग दिखती थीं, लेकिन इस नई इमारत को देखकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.

अक्षय कुमार और शाहरुख खान की तरह नए संसद के वीडियो को आवाज देने वालों में अनुपम खेर भी हैं. उन्होंने भी अपनी आवाज के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.