बेटे ने पिता की हत्या कर घर में ही दफना दी लाश, राजस्थान से सामने आया दिल दहला देने वाला मामला

इस खबर को शेयर करें

Son killed Father: पिता अपने बच्चे की सुख-सुविधा का ध्यान रखने के लिए अपनी पूरी उम्र तकलीफों में बीता देता है. बेटे की चाहत पूरी करने के लिए पिता अपनी को जरूरतों को भूल जाता है. लेकिन वही बेटा आगे चलकर पिता की हत्या कर दे, सोचिए यह कितना दिल दहलाने वाला मामला होगा. पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया है. जहां एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी. न केवल पिता की हत्या की बल्कि उसकी लाश को भी घर में ही दफना दिया. मामला चार दिन पुराना है. लेकिन खुलासा अब हुआ है.

दिल दहला देने वाली इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजस्तान के डूंगरपुर जिले की है. जहां 30 साल के एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. मृतक मजदूरी करता था. जबकि आरोपी युवक पिता के साथ गांव में रहता था.

दरअसल डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाडा सामीतेड फला में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. शव को घर के अंदर ही दफना दिया. छोटे बेटे के अहमदाबाद से आने पर वारदात का पता चला. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वही आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर डिप्टी राजकुमार राजोरा ने बताया कि बलवाडा सामीतेड निवासी प्रकाश ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया की वह अपनी माँ के साथ अहमदाबाद में रहता है. वही उसके दो भाई गाँव में अपने परिवार के साथ अलग रहते है वही एक चुन्नीलाल भाई व पिता राजेंग अलग घर में रहते है.

आरोपी ने कहा- झगड़े के बाद मार डाला, लाश दफना दी

18 मार्च के बाद से किसी ने राजेंग को नहीं देखा था जिस पर उसके भाई पप्पू व दिनेश ने फोन पर जानकारी उसे और उसकी मां को दी. जिस पर प्रकाश व उसकी मां आज गाँव पहुंचे और चुन्नीलाल से पिता के बारे में पूछा. जिस पर चुन्नीलाल ने बताया की उसका पिता के साथ झगड़ा हो गया था, जिस पर उसने पिता की हत्या कर दी थी और उसे घर के अन्दर ही दफना दिया है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. आरोपी चुन्नीलाल को हिरासत में लिया. इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.