Stock Market: शेयर बाजार में फिर भूचाल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों फिसले; इन शेयरों ने किए करोड़ों रुपये स्वाहा

इस खबर को शेयर करें

Stock Market Update Today: शेयर बाजार में कल हफ्ते के पहले दिन बड़ी उछल के बाद आज फिर गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक बाजार से मिले जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज फिर लुढ़क गया. आज के कारोबार मेंं सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज 359.33 अंकों या 0.64% फिसद की गिरावट के साथ 55,566.41 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 76.85 अंक यानी 046% टूटकर 16584.55 के लेवल पर बंद हुआ है.

कौन से इंडेक्स रहे टॉप पर?
आज के कारोबार में दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी भी 16,600 के नीचे फिसल गया. आज फिर कई क्षेत्रों में बिकवाली दिखी है. इसमें बैंक और फाइनेंशियल के शेयरों में बिकवाली ज्यादा रही है. दोनों ही शेयर निफ्टी पर 1 फीसदी कमजोर हो गए. वहीं, आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. हालांकि दूसरी तरफ आज के ट्रेडिंग सेशन में आटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए. एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि तो फार्मा लाल निशान में बंद हुए हैं.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
अब बात करते हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर की. आज के टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, HDFC, SUNPHARMA और RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में NTPC, M&M, TECHM और TITAN शामिल हैं. वहीं, सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में और 17 हरे निशान में बंद हुए.

कैसा है बाजार का हाल?
आज सुबह सेंसेक्‍स 304 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 55,622 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 83 अंकों के नुकसान के साथ 16,578 पर खुला. इसके बाद भी बाजार में बढत न दिखी बल्कि मुनाफावसूली ही हावी रही जिससे बिकवाली छाने लगी. इसके बाद सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 400 अंक गिरकर 55,525 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 16,560 पर कारोबार कर रहा है.

एलआईसी के शेयर की स्थिति
अब बात करते हैं एलआईसी के शेयर की एलआईसी के शेयर में आज फिर गिरावट हुई है. बाजार बंद हो के समय एलआईसी के शेयर 26.90 अंक यानी (3.21%) की बढ़त के साथ 810.85 पर थे.

कल के बाजार का हाल
वैशिक बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अच्छा रहा. कल सेंसेक्स हरे निशान पर खुलने के साथ ही दिन भर जबरदस्त ट्रेडिंग के साथ 1,000 से ज्यादा अंक उछल गया. कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक आज 1,078.632 अंक या 1.97 फीसदी चढ़ कर 55,963.28 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी सूचकांक 315.80 अंक या 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ 16,668.25 के स्तर पर बंद हुआ.