स्वरा भास्कर ने गिनाए बॉलीवुड बॉयकॉट के 4 कारण, सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बताया शुरुआत की वजह

Swara Bhaskar enumerated 4 reasons for Bollywood boycott, told the reason for the beginning of Sushant Singh Rajput's death
Swara Bhaskar enumerated 4 reasons for Bollywood boycott, told the reason for the beginning of Sushant Singh Rajput's deathSwara Bhaskar enumerated 4 reasons for Bollywood boycott, told the reason for the beginning of Sushant Singh Rajput's death
इस खबर को शेयर करें

‘रांझणा’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों में नजर आने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। जल्द ही स्वरा 4 साल के गैप के बाद फिल्म ‘जहान चार यार’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुए कुछ इंटरव्यूज में दिए गए अपने बयानों को लेकर वे एक बार फिर से चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में स्वरा ने बताया कि वे बायकॉट ट्रेंड को कैसे देखती हैं। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड के 4 बड़े कारण भी गिनाए।

पहला कारण: सुशांत सिंह राजपूत का निधन
एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, ‘फिलहाल बॉलीवुड के प्रति नफरत फैल रही है और इस नफरत की शुरुआत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद से हुई है। जब से सुशांत ने सुसाइड किया है, तभी से देश की जनता को लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जो ड्रग्स, सेक्स और शराब से घिरी हुई है। मैं लोगों से पूछना चाहती हूं कि अगर सभी ऐसा कर रहें तो फिर फिल्में कौन बना रहा है?

दूसरा कारण: कोविड
दूसरा कारण बताते हुए स्वरा ने कहा, ‘इसी बीच कोविड के चलते लोगों ने खुद को घरों में समेटा। जहां लोग बाहर नहीं निकल रहे थे वहीं कोविड के चलते कई फिल्मों की रिलीज और शूटिंग बुरी तरह प्रभावित हुई।’

तीसरा कारण: ओटीटी
स्वरा ने आगे कहा, ‘इसी बीच OTT ने भी लोगों का वॉचिंग एक्सपीरियंस बिगाड़ दिया है। जब लोग अपने घरों में बंद थे तब भी वे ओटीटी पर मनोरंजन पा लेते थे। अब उन्हें इसी की आदत लग गई है। अब वे फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं और थिएटर्स तक जाना पसंद नहीं करते।’

चौथा कारण: बिगड़ती अर्थव्यवस्था
बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की चौथी और आखिरी वजह गिनाते हुए स्वरा कहती हैं, ‘मैंने हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप का एक इंटरव्यू देखा। उन्होंने इसमें जो कहा वह मेरे हिसाब से बिल्कुल सही था। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। जब हर चीज महंगी हो तो कोई भी पैसा खर्च नहीं करना चाहता। तो पहली बात तो ये है और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है और सभी बॉलीवुड पर आरोप लगा रहे हैं। मानो लोगों के थियेटर में न आने के लिए बॉलीवुड ही पूरी तरह जिम्मेदार है।’

16 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘जहान चार यार’ का निर्देशन कमल पांडे ने किया है। इस फिल्म में स्वरा के अलावा मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तल्सानिया भी नजर आएंगी। फिल्म की कहानी चार महिलाओं की दोस्ती पर बेस्ड है जो किसी न किसी तरह से झंझट में फंस जाती हैं और परेशानी से बचने के लिए वे सभी गोआ जाने का फैसली करती हैं। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।