सुबह-सुबह भीषण हादसे से दहल गया देश, उड़ गए कार के परखच्चे, 8 की मौत

The country was shaken by a horrific accident early in the morning, the testicles of the car flew away, 8 died
The country was shaken by a horrific accident early in the morning, the testicles of the car flew away, 8 died
इस खबर को शेयर करें

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ इलाके में एक कार के गहरी खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले के उपायुक्त ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 4 महिलाएं और एक ड्राइवर भी शामिल है। ये घटना किश्तवाड़ के मारवाह इलाके में करीब साढ़े पांच बजे के आसपास हुई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने कहा है कि जम्मू मंडल के किश्तवाड़ के मारवाह इलाके में एक टाटा सूमो कार खाई में गिर गई। इस हादसे में सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कार में बैठे सभी लोग मारवाह के ही रहने वाले थे। फिलहालशवों की बरामदगी के बाद मृतकों की पहचान की जा रही है।

एक दिन पहले भी हुआ था हादसा
अभी एक दिन पहले भी डोडा जिले में एक कार खाई में गिर गई थी जिसमें बैठे सड़क और वन विभाग के अधिकारियों की मौत हो गई थी. ये घटना सुबह के वक्त बटोटे-किश्तवाड़ हाईवे पर हुई थी. इस घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख जताते हुए कहा था कि अधिकारियों की मौत विभाग और समाज के लिए बड़ा नुकसान है। इस घटना में पुंछ के कार्यकारी अभियंता रफीक शाह, उधमपुर के सहायक कार्यकारी अभियंता कमल किशोर शर्मा और चालक मोहम्मद हफीज की मौत हो गई। एसएचओ ने कहा कि दुर्घटना में अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें जम्मू के राजकीय मेडकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये दुर्घटना कोहरे और भारी बारिश के कारण कम दृश्यता की वजह से हुई।