लडकी का गला काटकर सिर किया अलग, खौफनाक वारदात से दहला शहर, चुपचाप लाश ढूंढता रहा वसीम-देंखे तस्वीरें

The girl was cut off her head and the whole city was shaken by the horrific incident - see photos
The girl was cut off her head and the whole city was shaken by the horrific incident - see photos
इस खबर को शेयर करें

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में झूठी आन की खातिर एक और प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया। एक साल पहले घर के छज्जे से वसीम और शाइना का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। शाइना के अचानक गुम होने के बाद से वसीम उसे तलाश कर रहा था। अखबारों में युवती की सिर कटी लाश मिलने के बाद से वसीम का शक और भी गहराने लगा था। उसने कई बार गर्लफ्रेंड शाइना उर्फ सानिया को अपने मोबाइल से कॉल लगाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

The girl was cut off her head and the whole city was shaken by the horrific incident - see photos
The girl was cut off her head and the whole city was shaken by the horrific incident – see photos

लिसाड़ीगेट थाना पुलिस और एसओजी युवती की सिर कटी लाश की वारदात के खुलासे में लगी थी। इसी बीच वसीम ने मुखबिर को शाइना के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उससे पूरी बात बताई। बुधवार को एसओजी को मुखबिर ने फोन पर बताया कि शालीमार गार्डन कॉलोनी निवासी शाहिद की बेटी शाइना लापता है। प्रेमी वसीम शाइना को तलाशता घूम रहा है। अंदेशा है कि परिजनों ने ही शाइना को मार दिया है। हो सकता है कि सिर कटी लाश शाइना की ही हो। बस इसके बाद पुलिस की तफ्तीश आसान हो गई।

पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि शाइना का सिर तलाशने के लिए टीम लगी हैं। हालांकि कल छह घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी पुलिस युवती का कटा सिर नहीं तलाश पाई। गुरुवार को पुलिस ने फिर से कटी गर्दन को तलाशने के लिए टीम लगाई है।

The girl was cut off her head and the whole city was shaken by the horrific incident - see photos
The girl was cut off her head and the whole city was shaken by the horrific incident – see photos

वसीम और शाइना के परिजन दोनों की बिरादारी अलग होने की वजह से नाखुश थे। शाइना का कसूर इतना था कि वह वसीम से निकाह करना चाहती थी। परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था। शाइना मां, पिता और भाई के सामने दूसरे युवक से निकाह न करने की बात कहती रही। पुलिस के मुताबिक शाहिद का कहना है कि उसने पंद्रह दिन पहले ही हत्या की योजना बना ली थी क्योंकि इससे परिवार की बदनामी हो रही थी।

शाइना हत्याकांड, मेरठ

बेटी शाइना का कत्ल करने के बाद शाहिद परिजनों को दस दिन की जमात पर जाने की बात कहकर घर से चला गया था। हालांकि वह दो दिन बाद ही घर पर लौट आया। पत्नी शहनाज ने उससे शाइना के बारे में पूछा। शाहिद ने बेटी को मौसी के घर पर भेजने की बात कहकर टरका दिया। शहनाज अस्पताल में बड़ी बेटी की देखरेख में लगी थी।

जांच करती पुलिस।

पुलिस ने बताया कि शाहिद की बड़ी बेटी नफीसा की शादी मुजफ्फरनगर में हुई है। नफीसा ने हापुड़ रोड पर ग्रीन हॉस्पिटल में 11 अगस्त को बेटी को जन्म दिया। जिस दिन शाहिद ने शाइना की हत्या की तब नफीसा के मायके और ससुराल वाले अस्पताल में थे। शाहिद ने अकेले ही वारदात करना कबूल किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि शाइना की हत्या की बात मां शहनाज और भाइयों ने भी छिपाई।

जांच करती पुलिस।

हत्यारोपी शाहिद की निशानदेही पर आला-ए-कत्ल भी बरामद हो गया है। शाहिद का कहना है कि उसकी बेटी शाइना का प्रेम प्रसंग लिसाड़ी गेट की रिहान गार्डन निवासी वसीम से चल रहा था। वह घर छोड़कर कई बार उसके साथ जा चुकी थी जिससे वह बेहद नाराज था। पिता को बेटी की हत्या का कोई पछतावा नहीं है।