मॉल में चाकू लेकर घुसे आतंकी ने बिछाई लाशें ही लाशें, जो भी दिखा गोदता चला गया, पुलिस ने ठोकी 3 गोली

The terrorist entered the mall with a knife, left only dead bodies, started tattooing whoever he saw, police fired 3 bullets
इस खबर को शेयर करें

ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को चाकूबाजी की घटना सामने आई। इसमें नौ महीने के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह मामला वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल का है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की फायरिंग में हमलावर मारा गया है।

असिस्टेंट कमिश्नर एंथनी कुक ने बताया, ‘संदिग्ध हमलावर मॉल में स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 10 मिनट (भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे) पर घुसा। इसके बाद वह कुछ देर के लिए बाहर गया और फिर 3 बजकर 20 मिनट पर वापस आकर लोगों पर हमला कर दिया।’ इस दौरान लोगों ने गोलियों की आवाज भी सुनी।’

हमले की वजह साफ नहीं
सिडनी के पुलिस कमिश्नर एंथनी कुक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमलावर अकेले ही मॉल में घुसा था। उसके साथ कोई और व्यक्ति नहीं था। हमलावर से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हमले की वजह के बारे में भी फिलहाल नहीं पता है। टीम जांच कर रही है।’

महिला पुलिस अफसर ने हमलावर को मार गिराया
हमले की जानकारी मिलते ही मॉल पहुंची पुलिस की टीम में एक एक महिला अफसर भी थीं। यहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें देखते ही हमलावर की तरफ इशारा किया। इसके बाद महिला हाथ में बंदूक लेकर चुपचाप हमलावर का पीछा करने लगी।

इसके बाद हमलावर पीछे मुड़ा और उसने महिला पुलिसकर्मी की तरफ चाकू तान दिया। महिला ने तुरंत आरोपी पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ को बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने हमलावर पर 2 से 3 गोली चलाई थीं।

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने घटना पर दुख जताया
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को मामले की सूचना दी गई है। उन्होंने कहा, “हमले में कई लोग मारे गए हैं। उनके परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम पुलिस और वहां मौजूद लोगों को मदद के लिए धन्यवाद कहते हैं।”