उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार बुलडोजर ऐक्शन, शहर में धवस्तीकरण को 20 जोन

Vigorous bulldozer action against encroachment in Uttarakhand, 20 zones for demolition in the city
Vigorous bulldozer action against encroachment in Uttarakhand, 20 zones for demolition in the city
इस खबर को शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड के इस शहर में अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार ऐक्शन प्लान बनाया गया है। अवैध निर्माण को ढहाने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से शहर को 20 जोन में बांटा गया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि वह खुद ही अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा जल्द ही उनके खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन होगा। हल्द्वानी नगर निगम ने शहर के मुख्य बाजार समेत सभी नए पुराने वार्डों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली है। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित कर 20 जोन में बांटा गया है। कार्रवाई में सहयोग के लिए एसएसपी को पत्र लिखा गया है। सोमवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि निगम क्षेत्र में मार्गों के किनारे, फुटपाथ, नाला, नहर में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए 20 जोन में बांटा गया है।

फुटपाथ और सड़क पर फड़, ठेला व खोखा लगाने की अनुमति नहीं है। ठेले पर व्यवसाय करने वालों से अपील की है कि वे एक जगह पर खड़े होकर कारोबार न करें, उन्हें चलते फिरते व्यवसाय करना होगा। ऐसा न होने पर सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जोनवार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पुलिस का सहयोग मांगा है। ईदगाह के आसपास होगी कार्रवाई :नगर आयुक्त ने आदेश में कहा है कि 2 जून को ईदगाह के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से खुद अतिक्रमण को हटाने को कहा है। ऐसा न होने पर सामान जब्त करने की कार्रवाई व कूड़े की जमा पर्ची नहीं मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की बात कही है।

नगर निगम ने ये जोन बनाए
-रानीबाग से कालटैक्स एवं नारीमन से सर्किट हाउस तक
-कालटैक्स से तिकोनिया
-ठंडी सड़क व आवास विकास रोड
-एरोड्रम रोड एवं तिकोनिया से रेलवे स्टेशन
-रेलवे बाजार, ताज चौराहे से रेलवे फाटक लाइन नंबर 17 तक
-लाइन नंबर 01, 08 और घासमंडी
-बाजार क्षेत्र पटेल चौक, कारखाना बाजार, मीरा मार्ग, मंगल पडाव, शंकर चौक और मिलानी रोड तिकोनिया से मंगल पड़ाव दोनों ओर
-मंगल पड़ाव से तीनपानी दोनों ओर
-सिंधी चौराहे से एसटीएच के दोनों ओर
-एसटीएच से शीतल होटल तक दोनों ओर
-मंडी बाईपास एवं तीनपानी बाईपास और टीपी नगर
-कालू साईं मंदिर से लालडांठ तक दोनों ओर
-लालडांठ से ऊंचा पुल
-ऊंचापुल से कठघरिया चौराहा तक दोनों ओर
-कमलुवागांजा तिराहे से कमलुवागांजा मोड़ तक दोनों ओर
-नहर कवरिंग मार्ग क्रियाशाला से मुखानी होते हुए कॉलटैक्स तिराहे तक
-पीलीकोठी से धानमिल आईटीआई रामपुर रोड तक
-अन्य छूटा क्षेत्र जिसे भविष्य में चिन्हित किया जाएगा।