वेस्ट यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोट‍िंग जारी, मुजफ्फरनगर में वोट डालने…

Voting continues on eight Lok Sabha seats of West UP, people can cast their votes in Muzaffarnagar...
Voting continues on eight Lok Sabha seats of West UP, people can cast their votes in Muzaffarnagar...
इस खबर को शेयर करें

UP Election 2024 Phase 1 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आठ सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए। मतदान शाम छह बजे तक होगा। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, ब‍िजनौर, रामपुर, नगीना (अजा), मुरादाबाद और पीलीभीत लोकसभा सीट शाम‍िल हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में पहले चरण की आठ सीटों में से चार भाजपा, तीन बसपा और एक सपा ने जीती थी। इस बार कई द‍िग्‍गजों की परीक्षा है। प्रत्‍याशि‍यों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद चार जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा। यहां पढ़ें मतदान से जुड़े लाइव अपडेट…

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live Updates: रामपुर में बूथ के बाहर फोर्स तैनात
रामपुर के वाल्मीकि जूनियर हाई स्कूल बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए बूथ के बाहर फोर्स तैनात है।

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सहारनपुर में नकुड़ के सरूरपुर तगा में EVM मशीन खराब
सहारनपुर के नकुड़ के सरूरपुर तगा में ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है। बूथ संख्या 227 पर ईवीएम मशीन खराब होने की बात सामने आ रही है। बूथ संख्या 227 कैराना लोकसभा क्षेत्र में आती है।

UP Lok Sabha Election 2024 Live Voting: सहारनपुर में 14 हजार 570 पुलिसकर्मी तैनात
सहारनपुर सीट से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से 14 हजार 570 पुलिसकर्मी जिलेभर में तैनात किए गए हैं। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा का कड़ा पहरा है। शाम छह बजे के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल वेयर हाउस में जमा कराया जाएगा।

UP Lok Sabha Election 2024 Live Voting: रामपुर में मतदाताओं ने डाला वोट
रामपुर के वाल्मीकि जूनियर हाई स्कूल बूथ पर वोट‍िंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से ही लोग बूथ पर पहुंचे और अपने मताधि‍कार का इस्‍तेमाल क‍िया।

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: यूपी आठ लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू
यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पोल‍िंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं।