राजस्थान में 6 बजे तक पहले चरण में 50 फीसदी पार हुआ मतदान, सबसे कम कहां ?

Voting crossed 50 percent in the first phase till 6 pm in Rajasthan, where is the lowest?
Voting crossed 50 percent in the first phase till 6 pm in Rajasthan, where is the lowest?
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting: राजस्थान में लोकसभा चुनावों के पहले चरण में आज 12 सीटों पर मतदान बड़ी धूम धाम से हुआ। शाम छह बजे तक प्रदेश में करीब 51.16 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं सबसे कम करौली में मतदान हुआ।

देश में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की आज वोटिंग हुई। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदाताओं में बड़े उत्साह के साथ मतदान किया।

पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

दोपहर में भी मतदान की रफ्तार बनी रही। शाम पांच बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ। अब तक सबसे ज्यादा मतदान 60.29 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 42.53 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रही है।

राजस्थान में शाम 6 बजे तक बजे तक 51.16 फीसदी मतदान मतदान हो चुका है. इसमें सबसे अधिक गंगानगर में और सबसे कम करौली-धोलपुर में वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार 19 अप्रैल को देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इसमें राजस्थान की 12 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं।

सुबह 7 बजते ही श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई। जो शाम 6 बजे तक चली।

शाम 6 बजे के बाद जिन बूथों पर वोटर कतार में लगे थे, उनका भी मतदान कराया गया। राजस्थान के गंगानगर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक जबकि करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई। मतदान के दौरान चूरू, नागौर सहित कुछ और सीटों पर झड़प भी हुई।

मालूम हो कि इस बार राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों के मतदाताओं की संख्या 2.32 करोड़ थी।

5 वर्ष में मतदाताओं की संख्या में 22.5 लाख का इजाफा हुआ है। इनमें 18-19 वर्ष की उम्र के 7.99 लाख नव मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करने वाले हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो राजस्थान के पहले चरण वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता 22,88,793 जयपुर में हैं। जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 19,03,520 वोटर हैं. वहीं 100 वर्ष से अधिक उम्र के 8,699 मतदाता हैं।