यूपी के पहले चरण में गिरा मतदान प्रतिशत, उम्मीदवारों को गर्मी में चढ़ा जाडा, जानें किस सीट का कैसा है हाल

Voting percentage dropped in the first phase of UP, candidates are in trouble, know how is the condition of which seat.
Voting percentage dropped in the first phase of UP, candidates are in trouble, know how is the condition of which seat.
इस खबर को शेयर करें

Uttar Pradesh Loksabha Chunav Charan 1 Voting Live: यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

सपा सांसद एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर दरोगा ने किया दुर्व्यवहार
मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर एक दरोगा ने उनके कंप्यूटर को खंगाला और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले से खफा सांसद ने कहा कि वे दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत चुनाव आयुक्त, लोक सभा की विशेषाधिकार समिति और पुलिस अधिकारियों से करेंगे।

सांसद डॉ. एसटी हसन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पौने दो बजे उनके कार्यालय में एक दरोगा और सिपाही आए। दोनों ने उनके कार्यालय के कंप्यूटर से छेड़छाड़ करना शुरू किया। कर्मचारियों ने टोका तो हड़काने लगा कि यहां चुनाव की पर्ची बनाई जा रही है।

जयंत ने विपक्ष पर बोला हमला
बागपत में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा, “वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?… वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं… उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर एनडीए एक स्पष्ट विजन के साथ काम कर रही है… पहले से यह कहना कि ईवीएम खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं…”

सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
मुरादाबाद लोकसभा के मुरादाबाद ग्रामीण के बूथ संख्या 360 पर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यहां बीजेपी कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से संयान लेने की बात कही है।

उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक 47.44 फीसदी वोटिंग
बिजनौर सीट पर 45.70 फीसदी
कैराना सीट पर 48.92 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 46.28 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 45.18 प्रतिशत
नगीना सीट पर 48.15 फीसदी
पीलीभीत सीट पर 49.06 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 42.77 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 53.31 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में 46.28 और रामपुर में 42.77 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 46.28 फीसदी मतदान हुआ है। रामपुर सीट पर तीन बजे तक 42.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।

UP Lok Sabha Election: नगीना सीट पर तीन बजे तक 48.15% मतदान
नगीना लोकसभा सीट पर 3:00 तक 48.15% मतदान हुआ है। सहारनपुर लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 53.31% मतदान हुआ।

UP Lok Sabha Election Live Updates: पीलीभीत में दोपहर तीन बजे तक 48.90 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत -47.55
बरखेड़ा – 51.88
पुरनपुर – 49.78
बीसलपुर – 46.04
बहेड़ी – 49.55
कुल प्रतिशत -48.90

Lok Sabha Election 2024: रामपुर में सपा प्रत्याशी की पुलिस से तीखी बहस
टांडा में बीमार और विकलांग लोगों को लेकर आ रहे ई-रिक्शे को सीज करने पर सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। उन्होंने पुलिस पर मतदाता को प्रताड़ित करने और मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए आब्जर्वर से शिकायत की है।

UP Lok Sabha Election: जुमे की नमाज के बाद कतार में लगे मतदाता
पीलीभीत के बहेड़ी में जुमे की नमाज के बाद एमजीएम इंटर कॉलेज बूथ पर मतदाताओं की कतार लग गई। तेज धूप होने के बावजूद मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े रहे।