WBBSE Class 10th Result 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

WBBSE Class 10th Result 2022: West Bengal Board 10th result released, check result like this
WBBSE Class 10th Result 2022: West Bengal Board 10th result released, check result like this
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: WB Madhyamik Result 2022 : पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वेस्ट बंगाल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (West Bengal Board of Secondary Education) ने आज यानी 3 जून, 2022 को 10वीं परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in पर जारी कर दिया है. परिणाम ऑनलाइन जारी किए गए हैं. इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड से10वीं परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स दर्ज करना होगा.

WB Madhyamik Result 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट

1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद, रिजल्ट का लिंक होमपेज पर उपलब्ध होगा, इस पर क्लिक करें.

3.अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

4. इसके बाद, सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें.

5. अब भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम पेज का एक प्रिंटआउट लें.

बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 11 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा 7 मार्च से 16 मार्च तक ऑफलाइन आयोजित की गई थी. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं. साल 2021 में, कोविड-19 के चलते डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया और सभी को पदोन्नत किया था. साल 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत 100% था.