बदलेगा यूपी का मौसम, गरज-चमक के साथ कई हिस्सों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather of UP will change, there will be rain in many parts with thunder and lightning, IMD issued alert
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से काफी गर्मी हो रही थी. अधिकतम तापमान कई जिलों का 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. न्यूनतम तापमान भी अब प्रदेश में 20 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. इसी बीच लखनऊ मौसम केंद्र ने एक नया अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक आज यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम बिगड़ेगा. तेज हवाएं चलेंगी, गरज चमक के साथ कई जिलों में बारिश होगी.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका असर ज्यादा देखने के लिए मिलेगा जैसे सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका असर थोड़ा कम रहेगा, लेकिन बूंदाबांदी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज मौसम अचानक से बिगड़ेगा. दोपहर बाद बूंदाबांदी और बारिश के आसार हैं. तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

आज आपके जिले का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, अयोध्या, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

बरेली से लेकर इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर का अधिकतम तापमान आज 37 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम रहेगा ऐसा

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.