ऐसा क्या हो गया जो साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पर बिफर पड़े गावस्कर? जानिए वजह

What happened that Gavaskar got upset with South Africa Cricket Board? Know the reason
What happened that Gavaskar got upset with South Africa Cricket Board? Know the reason
इस खबर को शेयर करें

Sunil Gavaskar: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारिश के कारण पहला T20 इंटरनेशनल मैच रद्द करना पड़ा. इस मैच के बाद भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) को खरी-खरी सुनाई और कहा कि वह ईडन गार्डन्स से सीख लें. दरअसल, ये मैदान से जुड़ा मसला है. बारिश के दौरान डरबन स्टेडियम के मैदान को पूरी तरह से ढका नहीं गया था. इसके बाद गावस्कर ने बयान दिया है. गावस्कर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड को बारिश के दौरान ईडन की तरह पूरे मैदान को ढकना चाहिए, जिससे कि नुकसान कम से कम हो. गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘बोर्ड को पूरा मैदान ढकने की जरूरत है. कोई बहाना नहीं बनाया जाए. सभी (क्रिकेट बोर्ड को) को काफी पैसा मिल रहा है. कोई गलती नहीं करें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सभी क्रिकेट बोर्ड को काफी पैसा मिल रहा है. अगर वे कहते हैं कि ऐसा नहीं है तो वे झूठ बोल रहे हैं.’

BCCI जितना पैसा नहीं लेकिन…
गावस्कर ने कहा, ‘उनके पास शायद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) जितना पैसा नहीं हो. कोई समस्या नहीं, लेकिन प्रत्येक बोर्ड के पास इतना पैसा है कि पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर खरीद सकें.’ ईडन गार्डन्स फिलहाल देश का एकमात्र स्टेडियम है, जहां बारिश की स्थिति में पूरे मैदान को ढकने की सुविधा उपलब्ध है. सौरव गांगुली जब बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष थे तो उन्होंने इससे जुड़ी पहल की थी.

2019 वर्ल्ड कप का दिया उदाहरण
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में 2019 में हुए विश्व कप का उदाहरण दिया, जहां चार मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में विश्व कप के इतने सारे मैच नहीं हो पाए, क्योंकि मैदान को ढका नहीं गया था. बारिश रुक गई थी, लेकिन बाकी मैदान गीला था. इसलिए काफी टीमों ने अंक गंवाए.’ गावस्कर ने कहा, ‘मुझे याद है कि दक्षिण अफ्रीका को किसी टीम के खिलाफ खेलना था और वह मैच नहीं हो पाया था या ऐसा कुछ हुआ था. मुख्य रूप से मैदान गीला होने के कारण ऐसा हुआ.’

गांगुली की तारीफ की
गावस्कर ने इसके बाद ईडन गार्डन्स को बारिश से सुरक्षित स्थल बनाने के लिए गांगुली के विजन की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ईडन गार्डन्स में एक टेस्ट मैच रद्द हो गया था. अगले मैच के दौरान ईडन गार्डन्स के पूरे मैदान को कवर किया गया था. आप चाहते हैं कि इस तरह की पहल की जाएं.’ गावस्कर ने कहा, ‘सौरव गांगुली प्रभारी थे और उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई ईडन गार्डन्स की ओर ऊंगली नहीं उठा पाए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मैदान को ढका नहीं जाता है और बारिश रुक भी जाती है तो आपको पता है कि मैच एक घंटा और शुरू नहीं होगा. अचानक अगर दोबारा बारिश हो जाती है तो फिर खेल हो ही नहीं पाएगा.’