उत्तराखंड में शराब की खाली बोतल देने पर मिलेंगे 10 रुपये, जानें क्यों शुरू की गई ये स्कीम?

You will get Rs 10 for giving an empty bottle of liquor, know why this scheme was started?
You will get Rs 10 for giving an empty bottle of liquor, know why this scheme was started?
इस खबर को शेयर करें

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में अब शराब की खाली बोतलों पर 10 रुपये का रिफंड मिलेगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में वेस्टेज प्लास्टिक एवं शराब की खाली बोतलों को जहां-तहां फेंकने पर नियंत्रण लगाने के लिए मंगलवार को यह निर्णय लिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नैनीताल को पर्यटन की दृष्टि से स्वच्छ बनाने के लिए सबको साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि शहर में प्रतिदिन बिकने वाली शराब का सही डाटा तैयार करें।

रिसाइक्लिंग संस्था से समन्वय बनाते हुए शराब की बोतलों पर क्यूआर कोड लगवाएं। खरीदी हुई बोतल पुनः संबंधित दुकानों पर बने वेस्ट मैटेरियल कलेक्शन सेंटर पर वापस करने पर 10 रुपये उपभोक्ता को वापस दिलाएं। यदि कोई अन्य व्यक्ति क्यूआर अंकित बोतल को संबंधित कलेक्शन सेंटर पर जमा करता है तो उसे भी 10 रुपये मिलेंगे।

आवाजाही वाले स्थानों पर बनें कलेक्शन सेंटर
डीएम जिलाधिकारी ने रीसाइक्लिंग संस्था की मैनेजर कल्पना पंवार से वेस्टेज मैटेरियल एकत्रित करने के लिए पर्यटकों की आवाजाही वाले स्थानों पर कलेक्शन सेंटर स्थापित करने के लिए कहा।