देश की सबसे अमीर महिला ने छोड़ा कांग्रेस का साथ… बड़े-बड़े अरबपतियों को देती हैं टक्कर, जानें नेटवर्थ

The country's richest woman left Congress... gives competition to big billionaires, know her net worth
The country's richest woman left Congress... gives competition to big billionaires, know her net worth
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: लोकसभा चुना 2024 (Lok Sabha Election) का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. अब देश की सबसे अमीर महिला और देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है. ओपी जिंदल समूह की चेयरमैन और हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने बुधवार देर रात घोषणा करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की पुष्टि कर दी. आइए जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में…

एक्स पोस्ट के जरिए की इस्तीफे की पुष्टि
Savitri Jindal ने बुधवार को ट्विटर (अब X) प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने परिवार की सलाह पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने लिखा, ‘मैंने एक विधायक के रूप में 10 वर्षों तक हिसार के लोगों का प्रतिनिधित्व किया और एक मंत्री के रूप में निस्वार्थ भाव से हरियाणा राज्य की सेवा की है. हिसार की जनता मेरा परिवार है और अपने परिवार की सलाह पर मैं आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.’

2 लाख करोड़ से ज्यादा है नेटवर्थ
भारत की सबसे अमीर महिलाओं में सबसे ऊपर सावित्री जिंदल की उम्र 84 साल है और वे जिंदल समूह का विशाल कारोबार संभाल रही है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, 28 मार्च 2024 तक सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति (Savitri Jindal Net Worth) 29.6 अरब डॉलर है. जो भारतीय रुपयों में करीब 2.47 लाख करोड़ रुपये के आस-पास बैठती है. देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में इनका नाम पहले नंबर पर आता है, तो वहीं दुनिया के टॉप अरबपतियों में सावित्री जिंदल 56वें स्थान पर हैं.