मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA 4 फीसदी बढ़ा

Madhya Pradesh government employees in trouble, DA increased by 4 percent
इस खबर को शेयर करें

भेपाल: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों ( DA Hike in MP ) की बल्ले-बल्ले होने वाली है। मध्यप्रदेश के 12 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मध्य प्रदेश सरकार ने जुलाई 2023 से अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर चुकी है। लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत में वृद्धि हो गई है ।

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( DA Hike in MP ) बढ़ाने का फैसला किया है। प्रदेश में अधिकारियों- कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में चार फीसदी की वृद्धि की जाएगी। उपरोक्त वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2023 से कुल 46% हो जाएगी। राज्य शासन के शासकीय सेवकों को उपरोक्तानुसार मंहगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ 1 मार्च, 2024 ( भुगतान माह अप्रैल, 2024 ) से किया जाएगा। 1 जुलाई, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक की एरियर राशि का भुगतान तीन समान किश्तों में क्रमश: माह जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2024 में किया जाएगा।