भूकंप के झटकों से फिर हिली ‘मध्यप्रदेश’ की धरती, इस जिले में महसूस हुए झटके

The land of 'Madhya Pradesh' shook again due to earthquake, tremors felt in this district
The land of 'Madhya Pradesh' shook again due to earthquake, tremors felt in this district
इस खबर को शेयर करें

Earthquake in MP: मध्यप्रदेश की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से आज हिली. बताया जा रहा है कि आज एमपी के सिंगरौली में दोपहर 1:48 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई है. वहीं भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने अपने घरों से भाग निकले और दूर मैदान में जाकर खड़े हुए.

बता दे कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर सिंगरौली में आए इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. हालांकि भूकंप के बाद आए झटकों से किसी भी तरह की जन हानि की जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हो इससे पहले भी यहां की धरती कई बार भूकंप के झटकों से कांप उठी है.

वहीं दूसरी ओर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पर जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश के सिंगरौली में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे गहराई में था. भूपंक के झटके दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर महूसस किये गए.