दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल फर्स्ट लुक: स्पीड, रूट, लगेज रैक, 3 अलग-अलग कोच

Delhi-Meerut Rapid Rail First Look: Speed, Route, Luggage Rack, 3 Different Coaches
Delhi-Meerut Rapid Rail First Look: Speed, Route, Luggage Rack, 3 Different Coaches
इस खबर को शेयर करें

Delhi Meerut Rapid Rail : देश की पहली रैपिड रेल का ट्रायल रन चल रहा है. इस सुपरफास्ट ट्रेन की पहली झलक आज दिखाई गई. इससे पहले आपने जो भी देखा, वह इसका मॉडल था. आज पहली बार असल में इसके चेहरे से पर्दा हटाया गया है. 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं को जानकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे. इसमें एयरपोर्ट मेट्रो की तरह समान रखने की फैसिलिटी के साथ ही मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग प्‍वाइंट्स और वाईफाई भी दिया गया है. इसमें अलग-अलग 3 तरह के कोच हैं.

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को एक विमान के शेप में डिजाइन किया गया है. ट्रेन की गति को भी ध्‍यान में रखते इसे डिजाइन किया जाता है.इसके अलावा मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग प्‍वाइंट्स और वाईफाई की सुविधा होगी.

 इसके अलावा मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग प्‍वाइंट्स और वाईफाई की सुविधा होगी.

रैपिड रेल के कोच में यात्रियों को सामान रखने के लिए रैक की सुविधा मिलेगी.

कोच में प्रवेश-निकास के कुल 6 ऑटोमिटिक गेट होंगे. दिव्यांगों के लिए दरवाजों के पास व्हीलचेयर की जगह होगी और स्ट्रेचर तक ले जाने की भी सुविधा होगी.

 रैपिड रेल के कोच में यात्रियों को सामान रखने के लिए रैक की सुविधा मिलेगी.

रैपिड रेल की में शुरुआत में छह कोच होंगे, जिसे उपयोग के आधार पर बढ़ाकर 9 तक किया जाएगा.

एक कोच में 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. बैठे और खड़े यात्रियों को मिलाकर एक कोच में 150 यात्रियों की क्षमता होगी.

 कोच में प्रवेश-निकास के कुल 6 ऑटोमिटिक गेट होंगे. दिव्यांगों के लिए दरवाजों के पास व्हीलचेयर की जगह होगी और स्ट्रेचर तक ले जाने की भी सुविधा होगी.

इन छह कोचों में से एक प्रीमियम कोच होगा, जिसमें वाई-फाई से लेकर कई हाई फैसिलिटी वाली सुविधाएं दी जाएंगी. यर प्रीमियम कोच का दृश्य है.

दिल्ली से मेरठ तक का रूट 82 किलोमीटर का है, जिसमें 14 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में है, जबकि दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक 25 स्टेशन हैं.

 रैपिड रेल की में शुरुआत में छह कोच होंगे, जिसे उपयोग के आधार पर बढ़ाकर 9 तक किया जाएगा.

इस ट्रेन में महिलाओं के लिए एक कोच आरक्षित होगा. सभी कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे.

 एक कोच में 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. बैठे और खड़े यात्रियों को मिलाकर एक कोच में 150 यात्रियों की क्षमता होगी.

रैपिड रेल की अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रतिघंटा होगी. यानी इस ट्रेन से आप एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय कर सकेंगे.