हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन 4 ज़िलों में 17 नवंबर तक स्कूल रहेंगे बंद

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: दिल्ली के बाद हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण (Air Pollution) पर रोक लगाने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (caqm) ने स्कूलों को बंद करने पर विचार करने की सलाह दी है. इसी के साथ राजधानी क्षेत्र में राज्य सरकारों और जिला प्रशासनों को भी सुझाव दिया गया है कि वे ‘क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (GRAP) के विभिन्न चरणों के दौरान उठाए जाने वाले कदमों पर जनता के लिए ‘नागरिक।

पको वबता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते शनिवार को स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार से एक सप्ताह के लिए बंद करने का ऐलान किया था. इसी के साथ हरियाणा सरकार ने NCR के अंतर्गत आने वाले चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत तथा झज्जर में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के चलते रविवार को 17 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.