Corona Cases in India: कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 20 हजार से ज्यादा नए केस, इतनो की मौत

Big jump in corona cases, more than 20 thousand new cases, so many deaths
Big jump in corona cases, more than 20 thousand new cases, so many deaths
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Corona Cases in India: कोरोना के केसों में आज बड़ा उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ-साथ 56 लोगों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है.

Team का बड़ा हथियार था ये खिलाड़ी, Ravindra Jadeja ने खत्म किया करियर

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, भारत में कोविड के आज 20,044 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा डराने वाला है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केसों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे.

Juhi Chawla से शादी करना चाहते थे Salman Khan,प्यार में थे पागल, लेकिन

नए केस दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल में 3,067 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 2,979 मामले, महाराष्ट्र में 2,371 मामले, तमिलनाडु में 2,312 मामले और ओडिशा में 1,043 मामले आए हैं. 58.72% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं.

Alia Bhatt Twins: आलिया-रणबीर के घर एक नहीं, आएंगे 2 नन्हें मेहमान

देश में पिछले 24 घंटों में 56 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई है. भारत में फिलहाल कोविड के एक लाख से ज्यादा (1,40,760) एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,687 की वृद्धि हुई है. फिलहाल देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर 98.48 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 18,301 मरीज ठीक हुए हैं.

Ajay Devgan की बेटी Nysa Devgan इस लड़के के साथ गुजार रही रातें, देखे