Board Exam 2024: कब होगी CBSE, UP, Bihar, ICSE बोर्ड की परीक्षा? नोट करें शेड्यूल और वेबसाइट

Board Exam 2024: When will the CBSE, UP, Bihar, ICSE board exams be held? Note schedule and website
Board Exam 2024: When will the CBSE, UP, Bihar, ICSE board exams be held? Note schedule and website
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली (Board Exam 2024). हर साल की तरह 2024 में भी करोड़ों स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा देंगे. ये स्टूडेंट्स सीबीएसई, आईएससी, आईसीएसई, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, यूपी, महाराष्ट्र समेत विभिन्न बोर्ड के होंगे. फिलहाल 10वीं, 12वीं के सभी स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा 2024 शेड्यूल के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. बात सीबीएसई की हो, यूपी बोर्ड की या बिहार बोर्ड की, किसी भी बोर्ड ने अभी तक 10वीं. 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2024 बनाने में पिछले सालों का ट्रेंड फॉलो किया जा सकता है. जानिए पिछले सालों के एग्जाम ट्रेंड के हिसाब से 2024 में बोर्ड परीक्षा कब होगी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 (CBSE Board Exam 2024 Date Sheet)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल 2024 के बीच में होंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 24 मार्च 2024 तक और 12वीं की 15 फरवरी से 10 अप्रैल के बीच होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 अभी जारी नहीं हुई है लेकिन सेशन की शुरुआत में ही बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर तारीखों की सूचना दी थी.
वेबसाइट- cbse.gov.in, cbse.nic.in

सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा 2024 (CISCE Board Exam 2024 Date Sheet)
सीआईएससीई बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board Exam 2024) से और 12वीं की आईएससी बोर्ड से होती है (ISC Board Exam 2024). सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल आम तौर पर सीबीएसई बोर्ट परीक्षा जैसा ही रहता है. पिछले साल के ट्रेंड पर नजर डालें तो आईसीएसई व आईएससी बोर्ड परीक्षा 2024 भी फरवरी से अप्रैल 2024 के बीच होगी.
वेबसाइट- cisce.org

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 (UP Board Exam 2024 Date Sheet)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं की यानी यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाता है (UP Board 10, 12 Exams 2024). माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जल्द ही ऑनलाइन मोड में जारी कर दी जाएगी. अभी तक की संभावना के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी फरवरी 2024 में शुरू हो सकती है.
वेबसाइट- upmsp.edu.in

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 (BSEB Bihar Board Exam 2024 Date Sheet)
बीते कुछ सालों से बोर्ड परीक्षा के मामले में बिहार बोर्ड हर चीज में अव्वल नजर आ रहा है. बिहार बोर्ड ने न सिर्फ परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित करवाने का रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया था. माना जा रहा है कि साल 2024 में भी बिहार बोर्ड परीक्षा फरवरी में ही हो जाएगी और मार्च में रिजल्ट जारी हो जाएगा.