- …तो ब्रेस्ट काटकर घर में रख दूं? AAP लीडर के पोस्ट ने मचा दी सनसनी - September 19, 2024
- सेना के मेजर ने 24 लडकियों को बनाया लव जिहाद का शिकार! ऐसे फंसती चली गई - September 19, 2024
- हे भगवान…! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल - September 19, 2024
Danielle Wyatt Engagement Georgie Hodge। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी डेनियल वायट ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जी हॉज से सगाई रचा ली है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। डेनियाल काफी लंबे समय से जॉर्जी को डेट कर रही थी।
डेनियाल की इंगेजमेंट तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी हैरान है। बता दें कि डेनियाल वहीं महिला खिलाड़ी है, जिन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शादी का प्रपोजल दिया था।
दरअसल, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ी डेनियल वायट ने टी-20 वर्ल्ड समाप्त होने के साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग पहनाकर सगाई रचा दी। 2 मार्च की शाम को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने और जॉर्जी हॉज ने इंगेजमेंट कर ली है।
डेनियल वायट और जॉर्जी हॉज लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दें कि डेनियल की गर्लफ्रेंड जॉर्जी सीएए बेस की फुटबॉल महिला टीम की प्रमुख हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते नजर आते है।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरे में डेनियल और जॉर्जी एक दूसरे को किस कर रहे है और डेनियल ने अपनी रिंग भी सभी फैंस को दिखाई। इस दौरान उन्होंने कैप्शन लिखा, ”माइन फॉरएवर यानी कि हमेशा और हमेशा के लिए मेरी।”
बता दें कि डेनियल वहीं महिला खिलाड़ी है जिन्होंने साल 2014 में विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने उस दौरान एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ”विराट मैरी मी”, जिसने पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। इसके अलावा वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की काफी अच्छी दोस्ट है।
अगर बात करें वायट के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड महिला टीम के लिए 102 वनडे और 143 टी20 मुकाबले में खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से वनडे में 1776 रन जबकि टी20 में 2369 रन देखने को मिले हैं। वही गेंदबाजी में भी वायट के नाम वनडे में 27 जबकि टी20 46 विकेट दर्ज हैं।