हरियाणा के बोर्ड रिजल्ट से शिक्षामंत्री नाखुश: पिछले साल के मुकाबले 5.43% आई गिरावट

Education Minister unhappy with Haryana's board result: 5.43% decline compared to last year
Education Minister unhappy with Haryana's board result: 5.43% decline compared to last year
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: हरियाणा के 12वीं के बोर्ड रिजल्ट से शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर नाखुश हैं। इसकी वजह यह है कि शिक्षण सत्र 2022-23 के मुकाबले इस बार रिजल्ट में 5.43 प्रतिशत की गिरावट है। इसको देखते हुए शिक्षा मंत्री ने चंडीगढ़ में अधिकारियों की एक रिव्यू मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में वह रिजल्ट गिरने के कारणों की समीक्षा करेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) रेगुलर परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 81.65 फीसदी रहा है, जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 फीसदी रहा है।

बेटों से आगे रही बेटियां
12वीं की परीक्षा में 2,57,116 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,09,933 पास हुए तथा 47,183 परीक्षार्थी फेल हो गए। इस परीक्षा में 1,25,696 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,09,491 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 87.11 रही, जबकि 1,31,420 छात्रों में से 1,00,442 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 76.43 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 10.68 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

83.51% पास हुए प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स
इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 80.66 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.23 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.51 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 77.70 रही है। परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3,587 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,881 पास हुए।