बिहार में बेखौफ शराब माफिया, पकड़ने गई पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला; 4 पुलिसकर्मी घायल

Fearless liquor mafia in Bihar, carried out a deadly attack on the police team that went to arrest them; 4 policemen injured
Fearless liquor mafia in Bihar, carried out a deadly attack on the police team that went to arrest them; 4 policemen injured
इस खबर को शेयर करें

नवादा: शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं, इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है। नवादा जिले के काशीचक में शराब बिक्री की सूचना पर जब पुलिस टीम मधेपुर गांव के पासवान टोला छापेमारी करने पहुंची तो धंधेबाजों ने हमला कर दिया। शराब माफियाओं द्वारा किए गए जानलेवा हमले में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 30 नामजद व 80 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मधेपुर पासवान टोला में शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम गठित कर वहां छापेमारी करने पहुंचे थे। इसी बीच धंधेबाजों समेत कुछ स्थानीय लोगों ने अचानक पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए।

नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी सादे लिबास में गांव से गुजर रहे थे। इस बीच बच्चों ने पुलिसकर्मियों को मिट्टी लगा दिया, जिससे पुलिसकर्मी उग्र हो गए और होली खेल रहे बच्चों व युवाओं की पिटाई कर दी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद वे लोग भाग गए। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पर हमले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।