हिमाचल में H3N2 इन्फलूएंजा का पहला मामला, ढाई महीने की बच्ची संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

इस खबर को शेयर करें

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश में H3N2 इन्फलूएंजा का पहला मामला रिपोर्ट हुआ है. ढाई महीने की बच्ची संक्रमित मिली है. फिलहाल, बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में यह मामला रिपोर्ट हुआ है. जांच में ढाई माह की बच्ची में यह संक्रमण मिला है. संक्रमित बच्ची को कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. कांगड़ा के सीएमओ डॉक्टर सुशील शर्मा ने मामले की षुष्टि की है. वहीं, जिले में इस संक्रमण का पहला मामला आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों से लेकर पीएचसी और सीएचसी स्तर पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है.गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इससे पहले H3N2 इन्फलूएंजा का पहले कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है.

क्या है इस बीमारी के लक्षण

एच3एन2 इन्फलूएंजा वायरस से संक्रमित मरीजों में शुरुआत में सर्दी, जुकाम, बुखार, गले में खरास, सूखी खांसी, थकान और नाक से पानी बहता है. इसके अलावा, उल्टी, दस्त और तेज बुखार जैसे लक्षण भी रहते हैं. छोटे बच्चों, बूढ़े लोग और किसी बीमारी से पीड़ित लोगों का विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि इन लोगों को एच1एन1, एच3एन2, एडेनोवायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा है.