हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के छह अधिकारियों के तबादले

इस खबर को शेयर करें

राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के छह अधिकारियों के तबादले किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त शिमला के पद पर बृजेश सूद को तैनाती दी गई है। राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचा भी जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बद्री सिंह को एएसपी छठी आईआरबी धौला कुंआ जिला सिरमौर के पद पर भेजा गया है।

एसएसपी छठी आईआरबी बीर बहादुर सिंह को एएसपी कांगड़ा तैनाती दी गई है। इनके अलावा एसडीपीओ हरोली अनिल कुमार को डीएसपी पहली आईआरबी बनगढ़ ऊना में स्थानांतरित किया है। एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर को अब एसडीपीओ आनी जिला कुल्लू में तैनात किया है। एसडीपीओ आनी रविंद्र कुमार को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी लगाया