Gold Price Today: 70,000 रुपये पहुंच सकता है सोने का भाव, मार्च में अबतक ₹3800 हुआ महंगा

Gold Price Today: Gold price may reach Rs 70,000, costlier by Rs 3800 so far in March
Gold Price Today: Gold price may reach Rs 70,000, costlier by Rs 3800 so far in March
इस खबर को शेयर करें

Gold-Silver Price Today: गोल्ड की कीमतों (Gold price) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सोने का भाव हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को गोल्ड की कीमतों में लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली है. भारत में गोल्ड का भाव 66,000 के लेवल को भी पार कर गया है. एक्सपर्ट का मानना है कि डॉलर के कमजोर होने और फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पहली बार गोल्ड का भाव 66,000 के पार निकल गया है. बाजार बंद होने के बाद गोल्ड के दाम 66,023 रुपए प्रति दस ग्राम पर दिखाई दे रहा है.

मार्च में अबतक 3800 रुपये महंगा हुआ सोना

मार्च के महीने में अबतक गोल्ड की कीमतों में करीब 3800 रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है. फरवरी के आखिरी कारोबारी दिन सोने का भाव 62567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, 8 मार्च को गोल्ड ने 66,356 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था. इस हिसाब से देखें तो गोल्ड की कीमतों में करीब 3789 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखने को मिली है.

एक साल में निवेशकों को मिला 20 फीसदी का रिटर्न

अगर किसी निवेशक ने फरवरी में गोल्ड में निवेश किया होगा तो उसको अच्छा फायदा हो गया होगा. पिछले एक साल में सोने की कीमतों में करीब 11,000 रुपये की तेजी देखने को मिल चुकी है. पिछले एक साल में गोल्ड ने निवेशकों को करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.

70,000 तक जा सकता है गोल्ड का भाव

जानकारों की मानें तो गोल्ड की कीमतों में आगे ठहराव आ सकता है क्योंकि निवेशक इतनी तेजी के बाद मुनाफावसूली कर सकते हैं. फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकती है, जिसका असर भी गोल्ड की कीमतों पर देखने को मिल सकता है. हालांकि गोल्ड का आउटलुक काफी पॉजिटिव बना हुआ है. वहीं, कई एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल सोने का भाव 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.