युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल रही हरियाणा सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Haryana government pushing youth into the quagmire of unemployment: Bhupinder Singh Hooda
Haryana government pushing youth into the quagmire of unemployment: Bhupinder Singh HoodaHaryana government pushing youth into the quagmire of unemployment: Bhupinder Singh Hooda
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP)- जननायक जनता पार्टी (jjp) सरकार युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल रही है। कांग्रेस नेता ने यह बात हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 13,000 पदों को समाप्त कर दिया है जबकि लगभग 25 लाख बेरोजगार युवा राज्य में नौकरी की तलाश में हैं।

हुड्डा ने एक बयान में कहा क‍ि एक तरफ हरियाणा 37.3 फीसदी बेरोजगारी दर का सामना कर रहा है, जो देश में सबसे ज्यादा है और दूसरी तरफ सरकारी विभागों में 1.82 लाख पद खाली पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 13,000 पदों को समाप्त कर दिया है जबकि लगभग 25 लाख बेरोजगार युवा राज्य में नौकरी की तलाश में हैं। द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में गोल्डन डील्स, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, सिक्योरिटी कैमरा आदि पर सबसे बड़ी कीमत में गिरावट, अमेज़न कूपन के साथ 1,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत |

हुड्डा ने आरोप लगाया क‍ि बीजेपी-जजपा सरकार हरियाणा के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल रही है। पिछले आठ साल से सरकार नौकरी देने के बजाय कर्मचारियों को निकाल रही है। आज हरियाणा का हर युवा सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है।