भीषण हादसे से दहला हिमाचल: गहरी खाई में गिरी JCB मशीन, 4 की मौत, 3 घायल

इस खबर को शेयर करें

कुल्लू।हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा हादसा पेश आया है. चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हैं. घायलों को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिला के उपमण्डल बंजार की ग्राम पंचायत मोहनी के ग्राहो गांव के पास करीब 500 मीटर गहरी खाई में जेसीबी मशीन गिरी है. इसमें 4 लोगों की मौत हुई है. 3 लोग घायल है. जेसीबी में कुल 7 लोग सवार थे. मशीन पर पीडब्ल्यूडी के बेलदार सफर कर रहे रहे.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपबर को यह हादसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की दल घटना स्थल लिए रवाना हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 3 घायलों को मुख्य सड़क तक पहुँचा गया और बाद में वहां से 108 एम्बुलेंस से बंजार सिविल अस्पताल में लाया गया.

इस हादसे में मृतकों को भी खाई से निकाला गया है. हादसे के बाद चारों और खून बिखर गया. सवारों के पत्थरों पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने कहा कि हादसा हुआ है. पुलिस की टीम घटना स्थल पर मृतकों और घायलों को निकाला गया है. पुलिस मामलादर्ज हादसे की छानबीन करेगी.