Himachal Weather: हिमाचल में चलेगा तेज अंधड़; जारी हुआ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का येलो अलर्ट

Himachal Weather: There will be severe thunderstorms in Himachal; Yellow alert issued for rain, hailstorm and thunderclap
Himachal Weather: There will be severe thunderstorms in Himachal; Yellow alert issued for rain, hailstorm and thunderclap
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऊना में शनिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि सूबे के लोगों को जल्द भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। हिमाचल प्रदेश में 22 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण बादलों के बरसने से तापमान में गिरावट आएगी। गर्मी का प्रकोप कम होगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 23 व 24 मई मैदानी एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 21 मई को मौसम शुष्क रहेगा। 22 मई को मैदानी इलाकों को छोड़कर शेष भागों में बारिश होने के आसार हैं। पूरे प्रदेश में 23 और 24 मई को मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने सूबे के अधिकांश इलाकों में अंधड़ के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पारा गिरेगा और झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञानी ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई। टीसा में पांच, सलोनी, रिकांगपिओ एवं वांगटू में 3-3, कल्पा और सराहन में दो-दो मिमी बारिश हुई। शनिवार को राज्य के अधिकतम तापमान में औसतन एक डिग्री और न्यूनतम तापमान में औसतन 0.5 डिग्री का उछाल आया है। ऊना राज्य में सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले उना में पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस था।

शिमला में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 34.6 डिग्री, भुंतर में 32 डिग्री, कल्पा में 21.3 डिग्री, धर्मशाला में 31 डिग्री, नाहन में 33 डिग्री, केलांग में 18.1 डिग्री, सोलन में 31 डिग्री, कांगड़ा एवं मंडी में 35.1 डिग्री, बिलासपुर में 36 डिग्री, हमीरपुर में 35.3 डिग्री, चंबा में 35 डिग्री, डल्हौजी में 23.1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 28.3 डिग्री, कुफरी में 19 डिग्री, कुकुमसेरी में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

नारकंडा में अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस, रिकांगपिओ में 26.2 डिग्री, सियोबा में 30.2 डिग्री, धौलाकुआं में 38.1 डिग्री और बरठीं में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 15.3 डिग्री, भुंतर में 12.7 डिग्री, कल्पा में 5 डिग्री, धर्मशाला में 12.2 डिग्री, उना में 19.8 डिग्री, नाहन में 22.4 डिग्री, केलांग में 2.4 डिग्री, पालमपुर में 15.5 डिग्री, सोलन में 14.4 डिग्री, कांगड़ा में 17.8 डिग्री, मंडी में 16.2 डिग्री, बिलासपुर में 18 डिग्री, हमीरपुर में 16.7 डिग्री, चंबा में 14.9 डिग्री, डल्हौजी में 12.5 डिग्री और कुफरी में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।